प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर  पहुंच गये हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी की यात्रा के बहाने सीएम नीतीश पर तंज करते हुए पूछा है कि जनादेश की डकैती करके भाजपा संग सरकार बनाने के बाद बिहार को दंगा के अलावा क्या मिला. उन्होंने गिनाया कि क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला?

तेजस्वी ने ट्विट किया कि  नीतीश जी बतायें जनादेश की डकैती करने और बीजेपी को चोर दरवाज़े से सरकार में घुसाने के बाद केंद्र सरकार से बिहार को क्या-क्या विशेष फ़ायदा हुआ है सिवाय दंगों के? जनादेश को धोखा देकर उनकी शरण में लौटे है तो उनसे हुए लाभ का बिंदुवार जवाब मुख्यमंत्री जी जनता आपसे माँग रही है।

वहीं तेजस्वी ने प्रधान मंत्री पर भी निशाना साध और कहा प्रधानमंत्री जी, आपकी और नीतीश जी की नूरा कुश्ती में बिहार में विकास ठप्प है। विगत जुलाई से बिहार में विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगी है।हर सेकंड शह और मात का खेल चलता रहता है। नीतीश जी को तो जनता हरा देगी।आप बस डबल इंजन की सरकार में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे दिजीए।

तेजस्वी ने गिनाया कि- प्रधानमंत्री जी आपने 4 साल में बिहार से किया कोई भी वादा और दावा पूरा नहीं किया:-

* विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया।

* विशेष पैकेज नहीं दिया।

* नौकरियाँ और रोज़गार नहीं दिया।

* कोई नया प्रोजेक्ट नहीं दिया।

* पटना यूनिवर्सिटी तक को आपने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया।

By Editor