जदयूके छात्र नेताओं प्रिंस सिंह बजरंगी और कुमुद पटेल की पिटाई  की गाज भोजपुर के एसपी राजेश कुमार और एसडीपीओ दीपक रंजन के ऊपर गिराते हुए उन्हें हटा दिया गया है.ips-Ss-10-091-4

यह कार्रवाई पटना के जोनल आईजी एके अम्बेडकर की रिपोर्ट मिलने के बाद की गयी है.

इस तबादले के बाद अख्तर हुसैन को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. अख्तर अब तक आईजी के सहायक (निरीक्षण) थे. जबकि विनोद कुमार राउत को आरा सदर का एसडीपीओ बनाया गया है.राउत डीआईजी मुजफ्फरपुर के कार्यालय में कार्यरत

इस तबादले में राजेश को आईजी के सहायक (निरीक्षण) के पद पर भेजा गया है जबकि आरा से हटाये गये दीपक को बीएमपी-16 पटना का सहायक कमांडेंट बनाया गया है.

 

इस बीच छात्रों की पिटाई की जांच करने वाले अफसर अम्बेडकर ने कहा कि कुछ और लोगों से पूछताछ हो सकती है. दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि इस मामले में तीन थानेदार पहले ही निलंबित हो चुके हैं. ज्ञात हो कि आरा में नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दौरान मंच पर हुई घटना के बाद पुलिस पर दोनों नेताओं की गिरफ्तारी और उन्हें पीटने का आरोप लगा था.

By Editor