पटना की निगरानी टीम ने सीतामढ़ी स्थित पुपरी के पुलिस इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार को आज 6 हजार रुपये घूस लेते हुए धर दबोचा है. इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उन्होने मारपीट से जुड़े एक मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
एहसान दानिश, सीतामढ़ी
 सनाउल्लाह नामक व्यक्ति ने निगरानी को सूचना दी थी कि उनसे दस हजार रुपये की मांग की जा रही है.  दर असल यह मामला  बथनाहा थाना कांड संख्या 111/17 में पीड़ित मो. सनाउल्लाह से पर्यवेक्षण के क्रम में आरोपितों के विरुद्ध कांड को सही ठहराने के लिए दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी. सनाउल्लाह ने इस मामले की सूचना निगरानी को दे दी थी. निगरानी ने इस मामले की तहकीकात शुरू की और फिर उसके धावा दल ने इंस्पेक्टर पर नजर रखनी शुरू कर दी.
 शनिवार की दोपहर में छह हजार रुपये लेकर मो. सनाउल्लाह आया और इंस्पेक्टर कार्यालय में उन्हें देने लगा। इंस्पेक्टर ने जैसे रुपये लिया, निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया. निगरानी की इस टीम  का नेतृत्व  डीएसपी कनिष्क कुमार ने की. बताया जाता है कि नितेंद्र इसी महीने के अंत तक पटना में सीएम सेक्युरिटी को जुआइन करने वाले थे.
 

By Editor