यह पुलिस का अधिकार और विधायक के अहंकार का टकराव था. महाराष्ट्र के एक पुलिस ने कभी विधायक का चालान काटा था तो कल विधायकों ने उनपर विधानसभा में थप्पड़ और घूसों की बरसात कर दिया.

महाराष्ट्र विधनसभा

बुरी तरह जख्मी सब इंस्पेक्टर सचिन सूर्वंशी को मंगलवार को स्ट्रेचर पर लाद कर अस्पताल पहुंचाना पड़ा है.

सूर्यवंशी ने कुछ दिन पहले बांद्रा-वर्ली सी-लिंक पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के आरोप में बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर का चालान काटा था. इसके बाद गृह मंत्री आर. आर. पाटिल ने मंगलवार को एक नोटिस पर सूर्यवंशी को बुलाया था.

विशेषाधिकार के प्रस्ताव के बारे में जानने के लिए सूर्यवंशी विधानसभा गए, जहां उन्हें विधायकों ने देख लिया. विधायकों ने उन्हें बुलाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की.

बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर को पीटने में वह विधायक भी शामिल थे, जिनकी कार रोकी गई थी.

हालांकि इस घटना पर खेद जताते हुए विधानसभा के अध्यक्ष ने पुलिस और जनता से माफी मांगी है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दो विधायकों की पहचान कर ली गई है.

By Editor