बिहार में सिपाही बहाली का नया फार्मुला तय किया गया है. इस नये फार्मुले के तहत ही अब सिपाहियों की बहाली होगी.police.recuretment

नये नियमों के तहत लिखित परीक्षा में पास करना अनिवार्य होगा लेकिन बहाली  के लिए लिखित परीक्षा के बजाये शारीरिक परीक्षिण के आधार पर तय किया जायेगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें सामनान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे.

इसके अलावा बहाली में जो सबसे महत्वपूर्ण होगा वह है शारीरिक परीक्षण. इसमें दौड़, ऊंची , लम्बी कूद और गोला फेंकना आदि शामिल होंगे. परीक्षा प्रणाली में बदलाव के लिए पुलिस मैनुअल 1978 में बदलाव किया गया है.  बहाली के लिए अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट भी दी गयी है. सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 18-25 वर्ष रखी गयी है.

पिछड़े वर्ग के लिए 18-27 होी.

 

By Editor