गोवाहाटी में देश के तमाम राज्यों के पुलिस महानिदेशकों की बैठक का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि जिके पास उत्तम गुप्तचर तंत्र होता है उसे शस्त्र की आवश्यकता नहीं  होती है.Narendra_Modi_360x270_generic_PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पुलिस प्रमुखों के  अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद ये बाते कहीं.  उन्होंने डीजी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गुप्तचर तंत्र को रक्षा के क्षेत्र में सबसे अहम बताते हुए कहा कि पुलिस वाले अकाउंटेबल और रिलायबल भी बनें.

मोदी ने कहा कि पुलिसवालों की जिंदगी बेहद तनाव भरी होती है. उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं होगा तो वह बैचेन रहेंगे.

मोदी ने कहा कि पुलिसवालों के वेलफेयर के लिए प्रावधान होने चाहिए. मोदी ने पुलिसवालों को स्मार्ट बनने का मंत्र दिया मोदी ने कहा कि पुलिस स्ट्रिक्ट भी हो और सेंसेटिव भी हो, पुलिस अलर्ट भी हो और अकाउंटेबल भी हो। वो रिलायबल हो और रिस्पॉन्सिबल हो।

 

इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू और सीबीआई प्रमुख रंजीत सिन्हा भी मौजूद थे। साथ ही सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और तमाम बड़े अफसरों ने हिस्सा लिया।

 

By Editor