..या देवी सर्वभूतेषु रक्षा रुपेण संस्थिता , नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: .. के मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच आज मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।  राजधानी पटना समेत बिहार में महासप्तमी के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा किया गया जिसके बाद मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये है। राजधानी के भव्य पूजा पंडालों में मां का पट खोले जाने के दौरान शंख-घंटे की ध्वनि को सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे और मां की अराधना की । dp 1

 
इसके साथ ही सभी पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी है । इस बार कई दशक के बाद नवरात्र दस दिनों का है और विजयादशमी 11 वें दिन मनायी जायेगी । नवरात्र में एक दिन की वृद्धि को श्रद्धालुओं के लिए अच्छा माना जा रहा है । दुर्गावती पूजा के दौरान सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं। सभी महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। राजधानी पटना समेत पूरे राज्‍य में माहौल भक्तिमय हो गया है। पटना के डाक बंगला चौराह, अशोक राजपथ, बेली रोड समेत सभी प्रमुख जगहों, मुहल्‍लो और चौक-चौराहों पर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्‍थापित की गयी है।

By Editor