कांग्रेस के लिए तब शर्मनाक स्थिति उत्पन्न हो गयी जब पार्टी ने रिटार्यड आईएएस को लोकसभा उम्मीदवार घोषित तो किया लेकिन वह टिककट ठुकरा कर भाजपा में शामिल हो गये.

भागिरथ- कांग्रेस को दिया गच्चा
भागिरथ- कांग्रेस को दिया गच्चा

मध्य प्रदेश के भिंड सुरक्षित क्षेत्र से कांग्रेस ने आईएएस अधिकारी रहे भागिरथ प्रसाद को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. लेकिन दूसरे ही दिन राज्य के भाजपा नेता हितेश वाजपेयी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा- ‘हम भागिरथ प्रसाद को भाजपा में शामिल करके में काफी प्रसन्न हैं’. उन्होंने कहा भागिरथ भोपाल आकर पार्टी में शामिल हो गये हैं.

कांग्रेस ने शनिवार को ही भागिरथ को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. भागिरथ ने पिछली बार भी चुनाव लड़ा था. तब वह कांग्रेस के टिकट से ही लड़े थे लेकिन हार गये थे.
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं और कांग्रेस ने शनिवार को अपने 22 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था.

समझा जाता है कि भागिरथ अब भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन भिंड से भाजपा का सीटिंग एमपी है इसलिए अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें पार्टी कहां से टिकट देगी.

भागिरथ ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा कि उनकी योग्यता और अनुभवों का मुनासिब उपोयग भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है. उन्होंने कह कि सोनिया और राहुल जमीनी सच्चाइयों से भागने वाले नेता हैं.

By Editor