कर्नाटक चुनाव के बाद अचानक से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर आज यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम  ने मोदी सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्‍होंने ट्विट कर लिखा कि सरकार चाहे तो एक लीटर पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये लीटर तक की कमी की जा सकती है. मगर,सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 10 रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है. सरकार चाहे तो सरकार एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25 रुपये तक कम कर सकती है. लेकिन सरकार यह करना नहीं चाहती. 

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने कहा कि कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है. सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 10 रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगा रही है. सरकार पेट्रोल की कीमत में 1 से 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करके लोगों के साथ धोखा करेगी.

गौरतलब है कि दिल्ली में 23 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. बुधवार को डीजल पर 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. इसके दाम 68.34 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 84.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में डीजल 28 पैसे महंगा होकर 72.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

 

 

 

 

By Editor