पंजाब के मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने आज दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी तीन चौथायी सीट पर जीत दर्ज करेगी । श्री बादल ने पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में चुनाव आयोग के पंजाब विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने का स्वागत किया ।praksah

 

उन्होंने दावा किया कि इस बार के पंजाब विधानसभा के चुनाव में उनकी पार्टी तीन चौथायी सीटों पर जीत दर्ज करेगी । मुख्यमंत्री श्री बादल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का किसी भी अन्य दल के साथ कोई मुकाबला नहीं हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये निमंत्रण दिये जाने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि श्री कुमार कांग्रेस के लिये प्रचार करते हैं तो भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा । हालांकि उन्होंने प्रकाशोत्सव के लिये बेहतर इंतजाम किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री कुमार को बधाई दी । उल्लेखनीय है कि श्री गुरू गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब आ रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता कल यहां पहुंच रहे हैं । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां आ चुके हैं ।

By Editor