उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द की गयी अखिल भारतीय प्री-मेडिकल – प्री-डेंटल परीक्षा (एआईपीएमटी) अब 25 जुलाई को होगी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा शनिवार 25 जुलाई को होगी और इसमें वे सभी छात्र भाग ले सकेंगे, जो रद्द की गई परीक्षा में शामिल हुए थे। उन्हें इसके लिए अब नए सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

 

विज्ञप्ति के अनुसार जिन छात्रों ने गत पहली दिसंबर से 31 जनवरी के बीच फीस आदि के साथ आवेदन जमा किए थे, उन्हें दोबारा फार्म नहीं भरना पड़ेगा। छात्रों को एआईपीएमटी की वेबसाइट देखने के लिए कहा गया है और उन्हें पहले के आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर तथा ई मेल को सक्रिय रखने के लिए कहा गया है ताकि उन्हें परीक्षा के बारे में सीबीएसई से जानकारी मिलती रहे। गत मई में हुई एआईपीएमटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र कुछ केन्द्रों पर लीक होने के कारण उच्चतम न्यायालय ने इसे रद्द कर सीबीएसई को यह परीक्षा दोबारा कराने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने सीबीएसई से प्रवेश संबंधी पूरी प्रक्रिया 17 अगस्त तक पूरी करने को कहा है।

 

By Editor