बिहार के शिक्षा जगत में पिछले दिनों फर्जी डिग्री जांच  से हड़कम्प मचा था लेकिन अब तक जो नतीजे आये हैं  उनमें  2 लाख 60 हजार डिग्रियों की जांच के बाद  मात्र 470 फर्जी डिग्री मिले हैं.patna.highcourt

बिहार सरकार ने इस बात को पटना हाई कोर्ट के समक्ष हलफनामे में स्वीकार किया है.

गौरतलब है कि रणजीत पंडित ने अदालत में याचिका दायर किया था. इस पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने निगरानी विभाग को जांच मुकम्मल करने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले राज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक नौकरी लेने का मामला उजागर हुआ था. इसके बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच निगरानी को सौंपी थी. लेकिन ढाई लाख से ज्यादा डिग्रियों की जांच के बाद मात्र 470 फर्जी डिग्रियां ही पायी गयीं. जांच अब भी जारी है.

 

सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है

By Editor