बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के सभी हिस्सों में  आज सुबह से तीन बार भूकंप का झटका महसूस किया गया । मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक आर. के. गिरि ने यहां बताया कि भूकंप का तीसरा झटका पांच बजकर चार मिनट पर महसूस किया गया । तीसरा झटका पहले  महसूस किये गये दो झटकों से ज्यादा तीव्र था । उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र  नेपाल में काठमांडू से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से दस किलोमीटर नीचे था  तथा इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी है । unnamed (6)

 

श्री गिरि ने बताया कि इससे पहले आज सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर भूकंप  का पहला झटका महसूस किया गया था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गयी थी । उन्होंने बताया कि इसके बाद भूकंप का दूसरा झटका नौ बजकर 20 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 3.5 थी । दोनों झटके कुछ हीं सेकेंड के थे और इसकी तीव्रता भी कम थी जिसके कारण कम ही लोग इसे महसूस कर सके । मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक ने बताया कि 25 अप्रैल और 12 मई को जो भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था, ये उसी के बाद आने वाले झटके है और यह समान्य बात है । भूकंप के बड़े झटकों के बाद आमतौर पर छोटे-छोटे झटके आते रहते हैं । इसलिए लोगों को इन झटकों से घबराने की जरूरत नहीं है । श्री गिरि ने कहा कि भूकंप के ऐसे झटके अगले कुछ दिनों तक और भी आ सकते हैं लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है ।

By Editor