सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी संजय लीला भंसाली की विवादस्‍पद फिल्‍म ‘पद्मावत’ का विरोध जारी है. खबर लिखे जाने तक सात राज्‍यों में फिल्‍म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं. जिन सात राज्‍यों में बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है, वो राज्‍य हैं – राजस्‍थान, हरियाणा, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, जम्‍मू – कश्‍मीर, उत्तर प्रदेश और महाराष्‍ट्र.

नौकरशाही डेस्‍क

गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में आज प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगाई और पत्थरबाजी की. गुड़गांव और चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 4 शहरों में धारा 144 लगाई गई है. हरियाणा में एक स्कूल बस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. इस दौरान बच्चे और महिलाएं सीटों के पीछे छिप गए. वहीं, बिहार में भी करणी सेना के डर से सिनेमाघरों के मालिक डरे हुए हैं. उधर, सिनेमा ऑर्नस एंड एक्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAEI) ने होम मिनिस्ट्री ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है, जिसमें पद्मावत की रिलीज के दौरान थियेटर्स के बाहर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है. एसोसिएशन ने थियेटर्स को सलाह दी है कि वे पूरी सुरक्षा तय होने के बाद ही फिल्म रिलीज करें.

By Editor