पांच साल पुराने बहुचर्चित रणवीर एनकाउंटर मामले में देहरादून के 18 आरोपी पुलिसकर्मियों को दिल्ली की एडीजे  अदालत ने दोषी करार दिया है.

 
अमर उजाला की खबरों के अनुसार इन 18 पुलिसकर्मियों में से 17 को हत्या और साजिश करने के लिए व एक पुलिसकर्मी को सबूत मिटाने का दोषी करार दिया गया है।
दोषियों में दो इस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। दोषी करार इन पुलिस‌कर्मियों की सजा पर शनिवार को बहस होगी।

तीन जुलाई 2009 को आराघर चौकी प्रभारी जीडी भट्ट की सर्विस रिवाल्वर लूटने के आरोप में पुलिस ने इस दिन बाइक सवार रणबीर निवासी खेकड़ा, बागपत को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था।

उसके दो साथी फरार बताए गए थे। अगले दिन रणवीर के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा किया था।

By Editor