फेसबुक ने एक महा अभियान छेड़ा है. वह अपने यूजर्स को आमंत्रित कर रहा है कि वे टेलिकम रेगुलेटरी आथार्टी आफ इंडिया (टीआीआई) को भेजे जाने वाले मैसेज के अभियान में शामिल हों.FB

नौकरशाही डेस्क

जब आप अफना अकाउंट खोलते हैं तो एक आयकन आपके सामने आता है उस आयकन पर सेंड क्लिक करते ही आप का मैसेज टीआऱआई को पहुंच जाता है. आप खुद बखुद इस अभियान का हिस्सा बन जायेंग.

अभियान का मकसद

इस मैंसेज में  लिखा है कि मैं डिजिटल इक्वालिटी को सपोर्ट करता हूं. इस अभियान के मैसेज  का तात्पर्य है कि टीआरआई को बताया जाये कि देश के एक बीलियन लोगों के लिए  इंटरनेट की बुनियादी सुविधायें फ्री मिलें. इसके तहत रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, संचार आदि के लिए लोगों को फ्री इंटरनेट सेवायें मिलनी चाहिए.

यह अभियान उनलोगों के समर्थन में है जो इंटरनेट डाटा का खर्च नहीं दे सकते, उन्हें इंटरनेट सेवायें मुफ्त में मिलनी चाहिए.

शुक्रवार को फेसबुक ने भारत के अपने लाखों यूजर्स के वाल पर यह आयकन भेजा है ताकि सब लोग इस मैसेज को टीआरआई को भेज सकें. इस आयकन को फेसबुक ने इस प्रकार डेवलप किया है कि आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस आप सेंड पर क्लिक करेंगे तो पूरा कंटेट आपके नाम के साथ ट्राई को पहुं जायेगा.

 

By Editor