फेसूबुक का जादू फिलवक्त दुनिया एक अरब 71 करोड़ लोगों के सर पर चढ़ कर बोल रहा है और आलम यह है कि उसने एक तिमाही में 200 करोड़ डॉलर का मुनाफा कमा कर इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दिया है.fb

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने 27 जुलाई को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आज दुनिया में उतने लोग फेसबुक यूज कर रहे हैं जितने इस धरती पर सौ साल पहले लोग जीवित थे.

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने  अपनी उपलब्धी पर कहा,‘हम वीडियो कंटेंट पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, क्योंकि फ्यूचर में यही दिशा तय करेगा. गौरतलब है कि फेसबुक मार्केट कैप 25 लाख करोड़ के आसपास पहुंच चुका है.

मजे की बात है कि फेसबुक की आमदनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रही है और यही कारण है कि जुकरबर्ग भारतीय यूजर्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वह पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार मिल भी चुके हैं.

अपनी इसी कमाई के बहाने जुकरबर्ग भारत को यह आश्वसन दे चुके हैं कि वह भारत के डिजिटल इंडिया कम्पेन को मजबूती देंगे.

मार्क ने फेसबुक पर लिखा है कि फेसबुक, वाट्सऐप , मैसेंजर औ इंस्टाग्राम पर एक अरब 70 लाख लोग जुड़ चुके हैं. इस सफलता के लिए मार्क ने दुनिया भर के यूजर्स का शुक्रिया अदा किया है.

By Editor