फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग दुनिया भर के मुसलमानों के समर्थन में कूद पड़े हैं. पेरिस हमले के बाद मुसलमानों के प्रति बढ़ते गुस्से के बीच उन्होंने कहा मैं आपके हक के लिए लड़ूंगा.mark-fb

 

पेरिस हमलों के बाद मुसलमानों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पनप रहे नफरत से जुकरबर्ग ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि

 

‘अपने समाज के साथ-साथ दुनिया भर के मुसलमानों के लिए मैं अपना समर्थन जताना चाहता हूं। पेरिस हमले के बाद मुसलमानों में जिस तरह दूसरे समाज से प्रतिक्रिया और नफरत का डर पनप रहा है, उसकी मैं कल्पना भर कर सकता हूं। ‘

 

इतना ही नहीं जकरबर्ग आगे लिखते हैं, एक यहूदी के तौर पर परिवार ने मुझे किसी भी समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़ा होना सिखाया है। ऐसे हमले भले ही आज आपके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आने वाले वक्त में किसी की भी आजादी पर होने वाले ये हमले हर किसी को नुकसान पहुंचाएंगे।

उन्होंने लिखा कि फेसबुक के मुखिया के तौर पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपका हमेशा मेरे मंच पर स्वागत है। मैं आपके हक के लिए लड़ूंगा और आपके लिए एक सुरक्षित और शांति का माहौल बनाऊंगा। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। जब तक हम साथ खड़े हैं और एक दूसरे में अच्छाई देख रहे हैं। हम एक अच्छी दुनिया बना सकते हैं।

By Editor