भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा है कि इस बात को खूब प्रचारित किया जाना चाहिए कि देश के किसी भी कोने में कार्यरत फौजी को यह विशेषाधिकार है कि वह अपने रिश्तेदार को अधिकृत कर सकता है कि वह उसका मतदान करे.y.s.quraishi

कुरैशी ने ये बात तब कही जब उनसे पूछा अमेरिकी चुनावों के संबंध में सवाल किया गया.कुरैशी पर चुनाव आयुक्त रहते हुए अनेक सुधारत्मक करने का श्रय है.

कुरैशी ने चुनाव संबंधी अनेक मुद्दों पर ट्विट करते हुए लिखा कि चुनाव कार्यों में लगे तमाम कर्मी किसी भी पोलिंग बूथ से या फिर पोस्टल माध्यम से अपना वोट डाल सकते हैं. कुरेशी ने कहा कि भारत और अमेरिका के चुनावों में फर्क है.

ट्विटर पर उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका की तरह कुछ लोगों को समय से पहले वोट करने की सुविधा भारत में भी दी जा सकती है. इस सवाल के जवाब में कुरैशी ने लिखा कि ऐसा करने से अनेक समस्या उत्पन्न होंगी. जैसे चुनाव में लगे कर्मियों को अतिरिक्त समय तक ड्युटी करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में चुनाव के लिए छुट्टी नहीं दी जाती लेकिन भारत में जहां चुनाव होते हैं वहां छुट्टी घोषित कर दी जाती है.

By Editor