पश्चिम चंपारण जिले के धनहा थाना के सहवा-मधुबनी मुख्य मार्ग पर समसेरवा गांव के समीप आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने कैशियर को गोली मारकर भारतीय स्टेट बैंक की कैश वैन से 20 लाख रूपये लूट लिये।  पुलिस अधीक्षक (बगहा) आनंद कुमार ने बताया कि जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना शाखा से रूपये लेकर कैश वैन एसबीआई की मधुबनी शाखा आ रही थी, तभी समसेरवा गांव के समीप पीछे से एक बुलेरो गाड़ी ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।

 

 

इसके बाद अपराधियों ने हथियारों का भय दिखाकर चालक , गार्ड और कैशियर को कब्जे में करते हुए कैशियर अभयानंद शर्मा से कैश बाक्स की चाबी मांगी। कैशियर ने अपराधियों का प्रतिरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अभयानंद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  श्री कुमार ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अपने वाहन से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद अपराधी वैन और हथियारों को छोड़ दिया और वहां से गुजर रहे दो राहगीरों की मोटरसाइकिल छीन फरार हो गये। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की लगने वाली सीमा को सील करने के साथ ही जिले की सरहद को भी सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

By Editor