बजट में मोदी सरकार ने युवाओं को छला : कीर्ति आजाद

सांसद कीर्ति आजाद ने आज केंद्र की मोदी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में युवाओं के साथ छल किया है। 2018 में बेरोजगारी दर अब तक के  शीर्ष 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो पिछले 45 सालों में सबसे अधिक है। भारत बेरोजगारी के मामले में विश्‍व में एक नंबर पर है।

Kirti azad

नौकरशाही डेस्क

रोजगार के लिए प्रावधान नहीं

उन्‍होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। पिछले 5 सालों से प्रतिवर्ष 2-2 करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा फलॅप साबित हो चुका है। काले धन की वापसी को लेकर बजट में कोई उल्‍लेख नहीं किया गया है। लोगों को 15 – 15 लाख रूपए देने की घोषणा डपोर शंखी साबित हो चुकी है।

केन्द्रीय बजट सर्जिकल स्ट्राइक जैसा, विपक्ष की बोलती बंद : सुशील मोदी 

किसानों का उड़ाया मज़ाक 

आजाद ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, सरकार ने किसानों को छह हजार रूपये सालाना देने का वादा कर किसानों का मजाक उड़ाया है़। किसानों को निराशा ही हाथ लगेगी। उच्‍च शिक्षा में सुधार के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं। नौकरी पेशा लोगों को आठ लाख रूपये तक कर से छूट मिलनी चाहिए थी। बांकी लोगों को इस बजट से कोई लाभ नहीं दिखाई दे रहा है।

Read this :   ‘सामाजिक न्याय व आरक्षण की रक्षा के लिए मुझे गोली मार दो या सभी सीट हरवा दो झुकूंगा नहीं’

By Editor