बिहार सरकार ने एक बड़ा नीतिगत फैसला लेते हुए नौकरशाहों के बोझ को कम करते हुए एक नये पद का सृजन किया है. इस पद पर राज्य के तमाम अनुमंडलों में नेय अफसरान तैनात किये जायेंगे.

बिहार सरकार ने इस पद को एक नया नाम भी दिया है. इस नये पद को एएसडीएम कहा जायेगा. इस प्रकार राज्य के तमाम अनुमंडलों में एसडीएम के बोझ को कम करते हुए एएसडीम की तैनाती की जायेगी.

मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

इस फैसले के तहत राज्य भर के तमाम अनुमंडलों के लिए 101 एएसडीएम की तैनाती होगी.

कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि तमाम जिलों में एडीएम की तरह अब अनुमंडलों में एएसडीम या अपर अनुमंड अधिकारी भी होंगे. उन्होंने कहा कि इस पद पर 5400 पेग्रेड के अफसरों की बहाली होगी और ये एसडीओ से जूनियर होंगे.

By Editor