बरखा दत्त ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि वह अब अपना नया वेंचर शुरू करेंगी. एनडीटीवी ने बरखा के सफल करियर के लिए शुभकामनायें दी है. बरखा ने 1995 में एनडीटीवी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.barkha_dutt759

एनडीटीवी ने बरखा के काम की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने इन 21 सालों में अपने सृजनात्मक कामों की वजह से कई सम्मान हासिल किये. एनडीटीवी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वह अपनी योग्यता सही उपयोग करके और आगे जायेंगी.

खबरों में बताया जा रहा है कि बरखा अब अपने निजी वैंचर पर काम करने का इरादा रखती हैं. बरखा को कारगिल युद्ध की शानदार रिपोर्टिंग में काफी शोहरत मिली. उनके योगदान पर सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. इसके अतिरिक्त बरखा को अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं.

By Editor