बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बनाने पर जोर देने और अगर ऐसा न होने पर सीरिया( कत्ले आम) जैसे हालात होने की धमकी देने वाले श्री श्री रविशंकर पर केस हुआ है.
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर ने मध्यस्थता की आड़ में दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का आरोप लगा है.
इंडिया टुडे टीवी के एक कार्यक्रम में रविशंकर ने सीरिया जैसे हालात पैदा होने की बात कही थी.
रविशंकर पर यह केस हैदराबाद की एस संस्था ने किया है.
गौरतलब है कि सीरिया में सरकार व विपक्षी गुटों के बीच चल रहे खून खराबे में हजारों लोगों का कत्ल हुआ है जो अभी भी जारी है.
अयोध्या में राम मंदिर न बनने की सूरत में देश में सीरिया जैसे हालात के अपने बयान पर ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने मंगलवार को सफाई दी। आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि उनके बयान को धमकी के रूप में नहीं लेना चाहिए बल्कि उन्होंने सावधान रहने की बात कही। श्री श्री ने कहा कि उनका बयान मध्य-पूर्व में जारी हिंसा के खिलाफ था।
श्री श्री के सीरिया जैसे हालात वाले बयान ने सियासत गर्मा दी है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि श्री श्री का बयान यह दर्शाता है कि उनका संविधान में विश्वास नहीं है।
 

By Editor