बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत 12 लोगों पर आपराधिक मुकदमा चलाने का हुक्म दिया है. अब क्लयाण सिंह को राज्यपाल का पद जबकि उमा भारती को मंत्रिपद गंवाना पड़ सकता है.

अदालत के इस फैसेल के आते ही सोशल मीडिया पर #BabriMasjid और #Advani ट्रेंड करने लगे हैं.

 

बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विवादित बाबरी मस्जिद को तोड़ने की साज़िश के आरोप में 13 भाजपा नेताओं पर केस चलेगा.  सुप्रीम कोर्ट इस मामले में किना गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने साफ किया है कि इस मामले में रोज़ सुनवाई होगी और इस दौरान किसी जज का ट्रांसफ़र नहीं होगा.

 

अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद इमारत को तोड़ने के कथित षड्यंत्र, भडकाऊ भाषण  और लोगों को मस्जिद पर हमला बोलने के लिए प्रेरित करने का आरोप इन नेताओं पर लगा था. इन पर से हालांकि निचली अदालत ने आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा वापस ले लिया था. पर सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.

 

By Editor