कमजोर वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग कराने वाले रहबर कोचिंग सेंटर ने पुरस्कार समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया. समारोह का आयोजन फुलवारी शरीफ में किया गया.IMG_0027

बिहार अंजुमन की ओर से बिहार और झारखंड के कुल 19 जिलों में रहबर कोचिंग सेंटर चलाया जाता है. इसके तहत रिसोर्सेज के अभाव झेल रहे छात्रों को पढ़ने की प्रेरणा दी जाती है. इसके तहत 8वीं से ले कर 10 कक्षा के छात्रों को पढ़ाया जाता है.

इस अवसर पर  रिटार्यड डीआईजी सोहैल खान, रिटार्यड आईपीएस शोएब खान, नूरुल अजीज खान, और बिहार अंजुमन के कोआर्डिनेटर नौशाद अंसारी ने बच्चों के शैक्षिक विकास पर अपने विचार रखे और छात्रों को सफलता के गुर सिखाये.

By Editor