बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस बार परीक्षा को कदाचार मुक्‍त रखने के लिए बीएसईबी ने काफी तैयारियां की हैं, जहां भारी संख्‍या में सुरक्षा बलों की तैनाती की भी बात बोर्ड द्वारा कही गई है. 

नौकरशाही डेस्‍क

इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा में कुल 12 लाख 7 हजार 986 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें में 7,19,848 छात्र और 4,88,130 छात्राएं शामिल हैं. कुल 1,384 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एग्जाम दो शिफ्ट में होनी है. सुबह की शिफ्ट 9.45 बजे से 1.00 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 1.45 से शाम 5.00 बजे तक होगी. परीक्षा 16 फरवरी तक चलेगी.

उधर, बोर्ड अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है. लड़कियों के सेंटर पर महिला शिक्षक और लड़कों के सेंटर पर पुरुष शिक्षक तैनात होंगे.

By Editor