इमारत ए शरिया के नायब नाजिम मौलाना सोहैल अदमद नदवी ने कहा है कि असेम्बली चुनाव के चलते समाज में विभाजन करने के लिए बिहार में दंगा कराने की साजिश की जा रही है।

नकी इमाम

उन्होंने बिहार सरकार से सतर्क रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा पहले मुजफ़फरपुर उसके बाद रोहतास के चेनारी में भी अल्‍पसंख्‍यकों के घर जलाने की योजना बनी मगर आम लोगों की सर्तकाता से दंगा विकराल रूप लेने से बच गया. नदवी ने मुख्‍यमंत्री बिहार से मांग कीहै कि वह अपने खुपिफया तंत्र को चौकस करे और ऐसी वारदात ना हों इस के लिए प्रशासन को सर्तक करें।

उन्‍होंने राज्‍य के होम सेक्रेटरी से भी इस बाबत आवश्‍यक कदम उठाने की मांग की है।

मालूम हो कि रोहतास के चेनारी में एक दिन पूर्व अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के मोहल्‍ले में असामाजिक तत्‍वों ने धावा बोल दिया  और गांव को जलाने का प्रयास भी किया था। जिसको लेकर इमारत ए शरिया ने नायब नाजिम ने मंगलवार को राज्‍य के आलाअधिकारी और कई मंत्री से इस मामले पर बात की.  उन्होंने  मांग की कि इस प्रकार की घटना ना हो इस के उपाय किए जायें क्‍योंकि चुनाव को देखते हुए राज्‍य के अमन चैन को खत्‍म करने का प्रयास किया जा रहा है।

By Editor