अब भी बची है कुछ सीटें, जल्द करें आवेदन

बीपीएससी मेंस के लिए दी जायेगी कोचिंग, 4 तक करें आवेदन, अब भी बची है कुछ सीटें, जल्द करें आवेदन, हज भवन की कोचिंग और मार्गदर्शन कोषांग छह से देगी कोचिंग. हज भवन में मिलेगा आवेदन, छह अप्रैल से सामान्य अध्ययन और इच्छुक विषयों की काेचिंग, प्रशासनिक सेवा सहित अन्य पदों पर होनी है नियुक्ति
पटना

अब भी बची है कुछ सीटें, जल्द करें आवेदन
अब भी बची है कुछ सीटें, जल्द करें आवेदन

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और हज भवन कोचिंग और मार्गदर्शन द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 60वीं से 62वीं बीपीएससी की सम्मिलित संयुक्त (मुख्य) परीक्षा के लिए आवासीय कोचिंग देने का निर्णय लिया है. विभाग ने इसके लिए सभी इच्छुक अल्पसंख्यक छात्रों से आवेदन मांगा था. छात्रों को प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर कोचिंग के लिए चुना जा रहा है. हज भवन को कुल 90 छात्र चाहिए जिसमें से 85 छात्रों का सेलेक्शन हो चुका है. अब भी कुछ सीटें बची है चाहें तो छात्र उसके लिए प्रवेश परीक्षा का फार्म आज भी भर सकते हैं. चार नवंबर के पहले आप आवेदन भर दें. इसके लिए आवेदन पत्र हज भवन स्थित विभागीय कार्यालय से अभी भी प्राप्त किए जा सकते हैं साथ ही सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय से भी इसे प्राप्त किया जा सकता है. प्रारंभिक परीक्षा में भाग ले चुके अल्पसंख्यक स्टूडेंट चाहें तो बिहार स्टेट हज कमेटी डॉट ओआरजी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र हाथों-हाथ ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदकों के चयन के लिए परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा में 150 अंकों के सामान्य ज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में सेलेक्शन होगा. परीक्षा परिणाम की घोषणा एक दो दिनों में कर दी जायेगी. छह अप्रैल से सामान्य अध्ययन और विभिन्न एच्छिक विषयों भूगोल, इतिहास, लोक प्रशासन, मानव विज्ञान, श्रम व समाज कल्याण एलएसडब्लू, उर्दू और समाज विज्ञान की कक्षाएं शुरू होगी. इसमें देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के शिक्षकगण और आइएएस, आइपीएस भी शामिल होंगे. पढ़ाई के दौरान टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा तथा पाठ्यक्रम सामग्री भी दी जाएगी. आवासन, काेचिंग, पाठ्य सामग्री, पुस्तकालय और अन्य मूलभूत सुविधाएं नि:शुल्क मिलेगी. वहीं हज भवन के मेस में तीनों समय के भोजन और चाय के लिए उन्हें तीन हजार रुपये प्रति महीने अग्रिम जमा करानी पड़ेगी. कोई भी जानकारी के लिए आप संबंधित सहायक के मोबाइल नंबर 9934911486 पर संपर्क कर सकते हैं. बीपीएससी सम्मिलित संयुक्त(मुख्य) परीक्षा 60, 61 व 62 के तहत 642 पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, जिला समादेष्टा एवं अन्य सेवाओं के लिए नियुक्ति की जाएगी. इनमें प्रशासनिक सेवा के 244, पुलिस सेवा के 30, वित्त सेवा के 73, जिला समादेष्टा के पांच, प्रोड्क्ट इंस्पेक्टर के दो, प्रोबेशन ऑफिसर के 60 पद शामिल हैं.

By Editor