आरक्षण पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद पूर्व उपमुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने उन्‍हें तमिलनाडु से सीख लेने की नसीहत दी. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को तमिलनाडु राज्य से आरक्षण के मामले में सीख लेकर उसे बिहार में लागू करना चाहिए.

नौकरशाही डेस्‍क

मांक्षी ने कहा कि आरक्षण की सीमा निर्धारित होने के बावजूद भी तमिलनाडु सरकार ने वर्तमान आरक्षण का अनुपात 69 प्रतिशत कर दिया है और उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करा दिया है. नीतीश को तमिलनाडु से सीख लेते हुए अपने राज्य में भी इसे लागू करना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा के साथ होते हुए अगर नीतीश ऐसा नहीं करवा पाए तो वह आरक्षण में वृद्धि की बात केवल दिखावे के लिए कर रहे हैं.

बात दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण को लेकर कहा था कि राज्य सरकार को आरक्षण में वृद्धि की शक्ति प्राप्त नहीं है और एससी-एसटी के आरक्षण के कोटा में वृद्धि 2021 की जनगणना के बाद हो सकती है. उनके इसी बयान पर जीतन राम मांझी ने उन्‍हें नसहीत दी.

By Editor