बिहार कैडर के (1980 बैच) भारतीय प्रशासनिक अधिकारी नरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा ने शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला लिया. वे आईएएस अजय मित्‍तल ट्रांसफर के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद की जिम्‍मेवारी सौंपी गई है. इससे पहले नरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार में सचिव थे.

नौकरशाही डेस्‍क

35 वर्ष से अधिक कार्यकाल के दौरान नरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा ने राज्‍य और केंद्र सरकार में जमीनी स्‍तर से लेकर उच्‍च स्‍तर तक कई पदों पर कार्य किया है. संस्‍कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्य करने से पहले वे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार में प्रमुख सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा उन्‍होंने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्‍च शिक्षा विभाग में अपर सचिव के पद पर भी सेवाएं दी हैं.

उल्‍लेखनीय है कि नरेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा ने आईआईएससी बेंगलुरु से एमई (इलेक्‍ट्रिकल डिग्री) हासिल की है. उन्होंने सदर्न क्रोस यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया से एमबीए किया है.

 

By Editor