बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ये चुनाव  दस चरणों में 24 अप्रैल से ले क30 मई के बीच तक होंगे.panchayat_chunav

बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ.

 

चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी। पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान 30 मई को होगा।हर चौथे दिन मतदान होगा।  पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के पदों पर चुनाव होगा. राज्य में पंचायतों के  ढाई लाख के करीब पद हैं.

मतदान की तारीख क्रमश 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 2 मई, 6 मई, 10 मई, 14 मई, 18 मई, 22 मई, 26 मई और 30 मई रखी गयी है.

पहले चरण की अधिसूचना 2 मार्च को जारी होगी। दूसरे चरण की 4 मार्च, तीसरा चरण 8 मार्च, चौथा चरण 10 मार्च, पांचवा चरण 11 मार्च, छठा चरण 26 मार्च, सातवां चरण 28 मार्च, आठवां चरण 30 मार्च, नौंवा चरण 4 अप्रैल और दसवें चरण की अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी होगी।

 

कितने पद

मुखिया-8397

ग्राम कचहरी सरपंच-8397

ग्राम पंचायत सदस्य-114650

ग्राम कचहरी पंच-114650

पंचायत समिति सदस्य-11516

जिल परिषद सदस्य-1162

कुल पद-258772

By Editor