अब बिहार में सिपाहियों की शारीरिक ऊचाई एक इंच यानी 2.5 सेंटीमीटर बढ़ जायेगी. पहले जहां 165 सीएम की हाइट वाले सिपाही बनते थे अब 167.5 सीएम की ऊंचाई लाजिमी हो जायेगी.police.hight

पुलिस मुख्यालय ने एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है और उसे उम्मीद है कि सरकार इस बदलाव को जल्द ही स्वीकार कर लेगी.

हिंदुस्तान में प्रिय रंजन शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम लम्बाई 165 सेंटीमीटर की जगह 167.5 सेंटीमीटर किया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए यह 160 सेंटीमीटर के स्थान पर 162.5 सेंटीमीटर होगा.

अति पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम लम्बाई 164.5 सेंटीमीटर रखने की तैयारी है। हालांकि महिला और भारतीय मूल के गोरखा के लिए पूर्व की तरह यह क्रमश: 155 सेंटीमीटर और 158 सेंटीमीटर ही होगा.

लेकिन उम्मीदवारों को उम्र सीमा में दो वर्ष की छूट मिलेगी। सामान्य कोटि के उम्मीदवार 18 से 23 वर्ष की जगह 18 से 25 वर्ष तक परीक्षा दे सकेंगे। वहीं पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए यह 18 से 25 की बजाए 18 से 27 वर्ष होगा.

वहीं इन दोनों वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र सीमा को तीन साल बढ़ाकर अब 18 से 28 वर्ष तक करने की तैयारी है। एससी-एसटी वर्ग की महिला और पुरुष दोनों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष रखी जाएगी.

By Editor