उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार अपने वायदों के अनुरूप बिहार पैकेज की योजनाओं को तेजी से लागू करना शुरू कर दिया है । श्री मोदी ने पटना जिले के मोकामा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि केन्द्र सरकार अपने किये वायदों के अनुरूप बिहार पैकेज की योजनाओं को तेजी से लागू करने में लग गयी है। प्रदेश में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री दूसरी बार कल बिहार आकर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेकर जहां राज्य का गौरव बढायेंगे।

मोकामा से 3031 करोड़ की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के साथ पटना में ‘नामामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण योजना का भी शिलान्यास करेंगे। उप मुख्यमत्री ने कहा कि इससे पूर्व पूर्णिया आकर प्रधनमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और बाढ़ पीडि़तों का हाल जाना था। उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू और भाजपा के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह भी थे।

By Editor