उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई हैं।

नौकरशाही डेस्‍क

मोदी ने कहा कि टैक्स कम करके बिहार में पेट्रोल की कीमत में 2.52 रु. तथा डीजल में 2.55 रु. की कटौती की गई है। इससे वित्तीय वर्ष के बचे छह महीने में बिहार को पेट्रोल की बिक्री से 183 करोड़ तथा डीजल से 524 करोड़ का नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल पर सबसे कम टैक्स मात्र 26 प्रति शत बिहार में था जिसे घटा कर 22.20 प्रतिशत कर दिया गया जबकि महाराष्ट्र में 47.94 प्रतिशत, आन्ध्रप्रदेश में 38.93, पंजाब में 36.11 और केरल में 34.09 प्रतिशत टैक्स हैं। इसी प्रकार डीजल पर बिहार में लगने वाले 19 प्रतिशत टैक्स को घटा कर 15 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि देश के अधिकांश राज्यों मसलन आन्ध्र प्रदेश में 30.86 प्रतिशत, तमिलनाडु में 25 और तेलंगना में 27 प्रतिशत टैक्स हैं।

 

By Editor