बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि बिहार में सिनेमा के विकास की असीम संभावना है तथा इस दिशा में और अधिक काम करने की जरूरत है।  राजधानी पटना के प्रसिद्ध सिनेमा हॉल मोना में आज डॉल्बी ऐंटम्स थियेटर की शुरूआत के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आये शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि डॉल्बी ऐंटम्स तकनीक लगाये जाने के बाद पटना वैसे चंद शहरों में शामिल हो गया, जहां यह तकनीक अपनायी गयी है। यह अपने आप में अनूठी पहल है। बिहार सिनेमा के क्षेत्र में विकास कर रहा है लेकिन इसे और आगे जाने की जरूरत है।shatrughan-sinha

 
श्री सिन्हा ने बिहार में फिल्म नीति बनाये जाने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि राज्य सरकार की फिल्म नीति अब अंतिम दौर में है। जल्द ही राज्य की अपनी फिल्म नीति होगी। बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की जरूरत है। इस बारे में राजगीर में भूमि ले ली गयी है। फिल्म सिटी के निर्माण किये जाने से यहां के कलाकारों को काम मिलेगा।

By Editor