बिहार में खाली दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अगस्त को कराये जायेंगे। चुनाव संबंधी अधिसूचना 26 जुलाई को जारी की जायेगी.
ये सीटें लोकसभा चुनाव और कुछ नेताओं के दल बदलने के कारण खाली हुए हैं

यह चुनाव राजद-जदयू गठबंधन की रूप ऱेखा तय करेगा. विधानसभा चुनाव जद यू और राजद 2015 में मिल कर लड़ेंगे। ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव काफी अहम है.

बिहार में नरकटियागंज, राजनगर(सु.), जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीन नगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया(सु.) विधानसभाओं में उपचुनाव होंगे।

आयोग के सूत्रों के अनुसार 2 अगस्त तक नामांकन किया जायेगा। चार अगस्त को नामाकंन पत्र की जांच होगी और छह अगस्त तक नामांकन वापस लिये जाएंगे।

जिन दस सीटों पर उपचुनाव होंगे उनमेंम सबसे अधिक छह सीटें भाजपा के विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं। राजद के तीन सीट जबकि एक पर जदयू का कब्जा था।

By Editor