मेडिकल प्रवेश के लिए आयोजित NEET नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के पेपर लीक  की खबर है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन अभी तक सीबीएसएसी की तरफ पेपर लीक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

नीट का आयोजन बिहार समेत देश के अन्य राज्यों के 104 केंद्रों पर आज रविवार को हुआ. इधर पटना पुलिस ने पेपर सेटिंग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार तो किया है लेकिन अभी तक न तो पुलिस ने और न ही सीबीएससी ने पेपर लीक की खबर की पुष्टि की है.

नीट पेपरलीक कांड का तार बीएसएससी पेपर लीक कांड से जुड़ता नजर आ रहा है। बीएएससी पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव गुरू के बेटे गुड्डू को पत्रकार नगर से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही एक और लड़के को गिरफ्तार किया गया है। संजीव गुरू की पत्नी नालंदा जिले के नूरसराय से मुखिया है। इस गिरफ्तारी के बाद से एक बार फिर नालंदा जिले का नाम पेपर घोटोले से जुड़ता नजर आ रहा है।

By Editor