बिहार सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों की बदली कर दी.

केपी रामय्या: आखिरी पारी
केपी रामय्या: आखिरी पारी

इस तबादले में सचिव स्तर के अधिकारी सुभष शर्मा और संजय कुमार भी शामिल हैं. सुभाष शर्मा श्रम संसाधन विबाग के प्रधान सचिव थे. जबकि संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग में सचिव थे.

सुभाष शर्मा को पशु एवं मत्स्य संसाधन का प्रधान सचिव बनाया गया है. जबकि संजय को श्रम संसाधन विबाग का सचिव बनाया गया है.

तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त केपी रामय्या को प्रधान सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है. केपी रामय्या 31 मार्च को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं. मतलब वह इस पद पर 31 मार्च तक रह सकते हैं. माना जा रहा है कि रामय्या रिटायरमेंट लेकर चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.

इसी प्रकार सारण, मुजफ्फरपुर, कोसी और मुंगेर में नए प्रमंडलीय आयुक्त भेजे गए हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार की रात जारी आदेश के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण सचिव एमएस राजू को सारण, परियोजना निदेशक आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाइटी नर्मदेश्वर लाल को तिरहुत , विशेष कार्य पदाधिकारी बिहार कर्मचारी चयन आयोग उपेंद्र कुमार को कोसी तथा विशेष सचिव श्रम अनिल कुमार को मुंगेर का कमिशनर बना दिया गया है.

By Editor