बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 63 अफसरों का तबादला कर दिया है जिनमें 24 जिलों के एसपी भी शामिल हैं.

किम: पिछले तीन बार से हर तबादले में कही न कहीं एसपी का ही कमान मिला

इस भारी फेरबदल में पटना के आईजी भृगु श्रीनिवासन के बदले मुजफ्फरपुर के डीआइजी सुशील खोपड़े को पटना प्रक्षेत्र का आइजी बनाया गया है.

रोहतास के एसपी रहे मनु महाराज को पटना का एसएसपी बनाया गया है.

जबकि हरि प्रसाथ एस को पटना का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

आईजी स्तर के तबादले

आईजी रेल विनय कुमार को आईजी सीआइडी, पटना प्रक्षेत्र के आईजी भृगु श्रीनिवासन को आईजी प्रशिक्षण, आईजी बजट एवं कल्याण अनुपम निलेकर चंद्रा को आईजी पुलिस मुख्यालय, आईजी सीआईडी शैलेश कुमार सिंह को आईजी तकनीकी सेवा एवं वितंतु बनाया गया है.

डीआईजी स्तर पर प्रोमोशन

मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी सुशील एम खोपड़े को आईजी पटना बनाया गया है. जबकि सारण की डीआइजी आर.मलार विजी को आईजी प्रोविजन बनाया गया है. इसी तरह बेतिया के डीआइजी पंकज कुमार दराद को आईजी मुजफ्फरपुर क बौर भेजा गया है.

बदले गये डीआईजी की सूची

दरभंगा के डीआईजी सुधांशु कुमार को सारण का डीआइजी बनाया गया है. डीआइजी, रेल जियाउल हसन खान को डीआइजी तकनीकी सेवा बनाया गया है.विनोद कुमार को डीआईजी आर्थिक अपराध इकाई के पद पर भेजा गया है.

प्रोमोट किये गये एसपी की सूची

पटना के एसएसपी अमृत राज को डीआइजी मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र, भागलपुर की एसएसपी के एस अनुपम को डीआइजी में प्रोन्नत कर डीआइजी रेल, पटना बनाया गया है. भोजपुर के एसपी एमआर नायक को डीआइजी में प्रोमोशन देकर डीआइजी बेतिया, पूर्णिया के एसपी अमित लोढ़ा को डीआइजी सीआइडी, एसपी विशेष शाखा अनवर हुसैन को डीआइजी दरभंगा, पुलिस अधीक्षक विशेष शाख, अवधेश कुमार शर्मा को डीआइजी बीएमपी , राज्यपाल के एडीसी अजय कुमार मिश्र को प्रोमोट कर डीआइजी बीएमपी (केंद्रीय मंडल), एसपी मानवाधिकार आयोग राम नारायण सिंह को डीआइजी गृह रक्षा वाहिनी, पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को डीआइजी निगरनी, अरवल के एसपी विमल कुमार को डीआइजी बिहार पुलिस अकादमी, कैमूर के एसपी उमाशंकर सुधांशु को डीआइजी एसटीएफ बनाया गया है।जिन जिलों में नए एसपी भेजे गए महाराज को एसएसपी, पटना, मुंगेर के एसपी पी कन्नन को एआईजी क्यू, एसपी बेगूसराय, क्षत्रनील सिंह को समादेष्टा बीएमपी-14, एसपी नौगछिया आनंद कुमार सिंह को एसपी, अरवल, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर शिवकुमार झा को एसपी खगड़िया, होमगार्ड के समादेष्टा शेखर कुमार को एसपी नौगछिया, पुलिस महानिरीक्षक के सहायक जितेंद्र मिश्र को एसपी रेल, कटिहार, पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (क्यू) सुनील कुमार को एआइजी क्यू, एसपी लखीसराय एस प्रेमलथा को समादेष्टा बीएमपी-1, एसपी सी पंकज कुमार राज को बीएमपी-10 का समादेष्टा, दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को बीएमपी-2 का समादेष्टा, बीएमपी-1, समादेष्टा विवेक कुमार को एसपी सिवान, बांका के एसपी विकास वर्मन को एसपी रोहतास, गोपालगंज की एसपी नताशा गुड़िया को समादेष्टा अश्वारोही दल, सिवान के एसपी सत्यवीर सिंह को एसपी भोजपुर, कटिहार की एसपी किम को एसपी पूर्णिया, जमुई के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा एसएसपी दरभंगा, बगहा के एसपी पुष्कर आनंद को एसपी बांका, जहानाबाद की एसपी हरप्रीत कौर को एसपी बेगूसराय, एसपी शिवहर नवीनचंद्र झा को एसपी मुंगेर, एएसपी, सिकराना, मोतिहारी सुधीर कुमार पोरिका को एसपी सुपौल, धुरथ सायली सवलाराम, एएसपी, मसौढ़ी को एसपी, जहानाबाद, हरि प्रसाथ एस, एएसपी, खड़गपुर को एसपी ग्रामीण, पटना, पटना सिटी के एएसपी चंदन कुमार कुशवाहा को समादेष्टा बीएमपी-16, एएसपी मुंगेर, राजीव मिश्र को एसपी लखीसराय, एएसपी मधेपुरा, हिमांशु शंकर त्रिवेदी को एसपी शिवहर, एएसपी, पूर्णिया, दीपक वर्णवाल को जमुई, समादेष्टा, एमएमपी, आरा राजेश त्रिपाठी को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक बीएमपी, बीएमपी-10 के समादेष्टा प्रकाश नाथ मिश्र को प्राचार्य सीटीएस तथा आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजीव रंजन को पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बनाया गया है.

By Editor