आइएएस सुधीर कुमार के रिमांड के लिए कोर्ट में दी गयी अर्जी, सुनवाई आज

तीन लोगों का बयान कराया गया कलमबंद, तीनों आरोपितों की जमानत अर्जी पर हुई बहस

पटना. 

आइएएस सुधीर कुमार के रिमांड के लिए कोर्ट में दी गयी अर्जी, सुनवाई आज

आइएएस सुधीर कुमार को रिमांड पर लेने के लिए एसआइटी ने कोर्ट में अर्जी दी है. एसआइटी ने पेपर लीक मामले में दाेबारा पूछताछ करने की सिफारिश की है. इस आवेदन पर गुरुवार को कोर्ट सुनवाई करेगी. यहां बता दें कि सुधीर कुमार आवेदन देकर दोबारा रिमांड नहीं देने की अपील कोर्ट से कर चुके हैं. उन्होंने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने का हवाला दिया था. अब कोर्ट इस पर फैसला करेगा कि रिमांड दिया जाये या नहीं. बीएसएससी मामले में एसआइटी ने गवाह के रूप में तीन लोगों का बयान कलमबंद कराया है. इसमें उपेंद्र प्रभाकर, चंदन प्रभाकर, संतोष प्रभाकर शामिल हैं. यहां बता दें कि सोमवार को पांच और मंगलवार को तीन लोगों का बयान कराया गया था.
बीएसएससी मामले में कोर्ट में जमानत के लिए लगायी गयी तीन लोगों की अर्जी पर बुधवार को बहस हुई. इसमें केंद्राधीक्षक गौरी शंकर सिंह, रिटायर्ड शिक्षक अटल बिहारी राय और अनिश के आवेदन शामिल हैं. इनके वकील ने तीनाें का पक्ष रखा और इन्हें निर्देश बताया, जबकि अभियोजन पक्ष द्वारा तीनों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया. इस पर कोर्ट ने सिर्फ सुनवाई की लेकिन अर्जी पर कोई फैसला नहीं दिया. अब अगली तारीख पर इस पर कुछ आदेश आ सकता है.

By Editor