शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने  बीएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा में पर्चा लीक की खबर को अफवाह और बिहार को बदनाम करने की साजिश बताया है वहीं पटना के एसएसपी मनु महाराज ने जांच के बाद कहा कि पर्चा लीक की खबर गलत है.examinee

गौरतलब है कि रविवार को क्लर्कों की नियुक्ति के लिए बीएसएसी ने दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की थी.  खबर आयी थी कि कुछ गिरोहों ने परीक्षा से पहले ही पर्चा लीक कर दिया था. हालांकि पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि एडीएम और डीएसपी ( कानून व्यवस्था) ने मार्केट में मौजूद पेपर और परीक्षा के वास्तविक पेपर का मिलान करने के बाद कहा कि पेपर लीक की खबर गलत है.

उधर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कुछ लोग ऐसी अफवाह उड़ा कर बिहार की छवि को धुमिल करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

उधर बिहार कर्मचारी चयन आयोग( बीएसएससी) के अध्यक्ष सुधीर कुमार और सचिव परमेश्वर राम ने स्पष्ट किया है कि एसएसी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है.

By Editor