nitish2 बीजेपी के बाद अब जेडीयू में भी विरोध और बगावत के स्वर सामने आने लगे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रराज सिंघवी ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

चंद्रराज सिंघवी ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष शरद यादव को भेजा है.और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि स्वार्थी हैं और वे सेकुलर बनने का ढोंग करते हैं लेकिन अंदर से सेक्युल भी नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्षता के नाम पर नाटक कर रहे हैं. सच तो यह है कि नीतीश कुमार अपना निजी एजेंडा पार्टी पर थोप रहे हैं.’ चंद्रराज सिंघवी ने नीतीश पर एक साल पहले ही कांग्रेस के साथ सांठ-गांठ करने का भी आरोप लगाया है.

सिंघवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा कहा, ‘मैं इस नेता के बारे में कुछ भी नहीं जानता. हमारे यहां सब ठीक ठाक है.

ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा छोड़ करे उसके नेता जेडीयू में शामिल होने की चर्चा चल रही है पर यह पहला मौका है जब जेडीयू के किसी नेता ने नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई है.

By Editor