विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सूची में बीते तीन सालों में 150 विश्‍वविद्यालय को शामिल किया गया है. पिछले तीन वर्षों क्रमश : 2015-16, 2016-17 और 2017-18 के दौरान यूजीसी सूची में राज्य सरकारों/ट्रस्ट/पंजीकृत सोसाइटी और निजी प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय स्‍थापित किये गये और यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2(एफ) और 12(बी) के तहत इन्‍हें शामिल किया गया. इसमें बिहार के 3 विश्‍वविद्यालय और 6 महाविद्यालय शामिल हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने बताया कि साल 2015-16 में 49, 2016-17 में 44 और 2017-18 में 57 विश्‍वविद्यालय को यूजीसी की सूची में शामिल किया गया है, जबकि साल 2015-16 में 511, 2016-17 में 515 और 2017-18 में 549 महाविद्यालयों को भी यूजीसी की सूची में शामिल किया.

By Editor