ईश्वरीय शक्ति पर असीम विश्वास करने वाले लालू प्रसाद का पेरोल पर पटना आना शुभ साबित हुआ है. यह शुभ खबर बेटे की शुभ महूरत से 30 घंटे पहले उन्हें मिली है. अब लालू प्रसाद को छह हफ्ते के लिए बेल मिल गयी है.

 

लालू के पारिवारिक सूत्र ने हमें बताया है कि यह बेल मेडिकल ग्राउंड पर मिली है. इस बेल अवधि का इस्तेमाल वह अपनी इलाज के लिए कर सकेंगे.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे की शादी के लिए तीन दिनों की पेरोल पर कल ही शाम यानी 10 मई को पटना पहुंचे हैं. 12 मई की सांय बेला में बेटे की शुभ महूरत है. शादी की इस शुभ घड़ी के महज 30 घंटे उन्हें बेल की खबर मिली है.लालू को यह जमानत कुछ कड़ी शर्तों के साथ मिली है. उन्हें इस दौरान किसी रैली का हिस्सा नहीं होना होगा. किसी राजनीतिक समारोह के बजाये उन्हें इस अवसर का इस्तेमाल इलाज के लिए करना होगा.

यह जमानत औपबंधिक है. लिहाजा अगर लालू इन शर्तों का पालन नहीं करते तो उन्हें जमानत से वंचित भी होना पड़ सकता है.

इस बीच राजद के प्रवक्ता मनोज झा का कहना है कि लालू जी एक दिन निर्दोष साबित होंगे और हम सबके बीच होंगे.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं. वह फिलवक्त रांची जेल में हैं और इलाज के लिए रिम्स में थे. जहां से उन्हें बेटे की शादी में शआमिल होने के लिए पेरोल मिली है. तेज प्रताप की शादी 12 मई को है.

 

By Editor