अभी-अभी लखनऊ से हमारे ब्यूरो प्रमुख अनुराग मिश्र से मिली खबरों के मुताबिक यूपी सरकार ने डीजीपी अमरीश चंद्र शर्मा को हटा दिया है.

शर्मा की जगह पर देवराज नागर को नया डीजीपी बनाया गया है.

एसी शर्मा को पीएसी का महानिदेशक बनाया गया है

एसी शर्मा को देवराज नागर की जगह पीएसी का महानिदेशक बना कर भेजा गया है.

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

पिछले कुछ दिनों से उत्तप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है.मार्च के प्रथम सप्ताह में कुंडा के डीएसपी जियाउल हक की हत्या के बाद पुलिस महकमे और अखिलेश यादव सरकार को सख्त आलोचना का शिकार होना पड़ा था. उसके बाद भी कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गये थे. उसी समय से कयास लगाये जा रहे थे कि शर्मा का तबादला किया जा सकता है लेकिन अखिलेश यादव सरकार द्वारा अचानक लिये गये इस फैसले से अब यह भी लगने लगा है कि जल्द ही पुलिस महकमे के उच्च पदों पर कुछ और तबादले हो सकते हैं.

1977 बैच के आईपीएस अधिकारी एसी शर्मा को पिछले वर्ष 20 मार्च को राज्य का डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले शर्मा मुरादाबाद स्थित डा. अम्बेडकर पुलिस अकादमी के महानिदेशक के रूप में काम कर रहे थे.

By Editor