जम्‍मू-कश्‍मीर के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आज 55 विधायकों के समर्थन का दावा करके भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एजेंडे के जरिेये पाकिस्तान और कश्मीरी अलवाववादियों के साथ वार्ता प्रक्रिया की बहाली, आर्थिक पैकेज और शांति एवं विकास की अपनी शर्तों का खुलासा किया। सुश्री मुफ्ती ने सरकार के गठन पर राज्यपाल एन एन वोहरा के साथ अनौपचारिक बातचीत के बाद राजभवन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पीडीपी को 55 विधायकों का समर्थन हासिल है। 5192_mufti
उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पीडीपी सरकार उसी के साथ बनायेगी, जो पाकिस्तान और अलगाववादियों के साथ वार्ता प्रक्रिया की बहाली, कश्मीर में शांति और मेल-मिलाप तथा आर्थिक पैकेज और तीनों क्षेत्रों के विकास के पार्टी के एजेंडे पर सहमत होगा।  उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का जनादेश चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष जम्मू कश्मीर में शांति और विकास के लिए एक मौका भी है।

By Editor

Comments are closed.