मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्‍ली में जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव के साथ मुलाकात कर ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की । श्री कुमार लगभग ग्यारह बजे श्री यादव के तुगलक रोड स्थित आवास पर गये और लगभग 40 मिनट तक उनसे बातचीत की । बिहार में सितम्बर- अक्टूबर में विधान सभा का चुनाव होना है, जिसके कारण भी दोनों नेताओं की इस भेंट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है । nitish

 
लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल , जनता दल (यू) कांग्रेस पार्टी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आपस में तालमेल कर चुनाव लड़ने की संभावना है । इन दलों ने राज्य में चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है । इन दलों ने हाल में विधान परिषद के चुनाव आपसी तालमेल से लड़ा था । दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी भी 15 जुलाई से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में एक रैली को सम्बोधित करने वाले हैं । इस रैली की तैयारी भी शुरू कर दी गई है और केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को इसका प्रभारी बनाया गया है ।

By Editor