देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बताई जाती है. एम्‍स के हेल्‍थ बुलेटीन में पूर्व प्रधानमंत्री की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वे लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं. उधर, वाजपेयी के बिगड़ते स्‍वास्‍थ्‍य की खबर आने के बाद देश भर में लोग उनके जल्‍द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर के 41 मंदिरों में उनके स्वास्थ्य को लेकर रुद्राभिषेक यज्ञ चल रहा है.

नौकरशाही डेस्‍क

एम्स ने जानकारी दी कि अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती हैं. दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बीते 24 घंटों में उनकी हालत बिगड़ी है. उनकी हालत नाजुक है और उन्हें लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,  केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु , केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन , केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आदि भी एम्स पहुंचे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हाल जानने एम्स पहुंचे.

वहीं, आज बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्‍ली रवना हो चुके हैं.  पूर्व पीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गृह मंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंचे. इधर , भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी भी अपनी बेटी के साथ, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी जनआशीर्वाद यात्रा रोक कर दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अटल जी अटलजी हैं उनका जैसा दूसरा कोई नही है. वाजपेयी ने जब विदिशा लोकसभा सीट छोड़ी थी तब शिवराज को विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ाया गया था.

 

By Editor