भारतीय जनता पार्टी की भुवनेश्‍वर में हो रही राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की बैठक विजयोत्‍सव के रूप हो रही है। उत्‍तर प्रदेश समेत चार राज्‍यों में सरकार बनाने के बाद भाजपा ‘भारत विजय’ की मुद्रा में आ गयी। इसके लिए रणनीति बनाने के लिए दो दिनों की बैठक आज शुरू हुई। प्रधानमंत्रत्री नरेंद्र मोदी कल बैठक का संबोधित करेंगे।amit shah

बैठक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया। पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाने अपील की। इसके साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों से आम आदमी को जोड़ने का आह्वान किया। केन्‍द्रीय मंत्री वैकेंया नायडु ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 में ओडिसा की सत्‍ता में आयेगी।bjpbhu3

 

बैठक में आज प्रस्‍तुत राजनीतिक प्रस्‍ताव के संबंध में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता मंगल पांडेय ने बताया कि इसमें केंद्र सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों की चर्चा की गयी है। बजट के अधिक जनोपयोगी बनाने के लिए उसके समय और स्‍वरूप में बदलाव की चर्चा की गयी है। इसमें कहा गया है कि पार्टी का व्‍यापक स्‍तर पर विस्‍तार हो रहा है। आज भाजपा और उसके सहयोगी दल 17 राज्‍यों में सरकार में हैं। देश के 60 प्रतिशत भूभाग पर एनडीए की सरकार है। राजनीतिक प्रस्‍ताव में जनधन योजना से लेकर उज्‍ज्‍वला योजनाओं तक की चर्चा की गयी है।

By Editor